रायपुर

कल से शुरू होगा फूलचौक सडक़ चौड़ीकरण
26-Sep-2023 3:50 PM
कल से शुरू होगा फूलचौक सडक़ चौड़ीकरण

कलेक्टर डॉ. भुरे ने कई विकास कार्यों के लिए किया स्थल निरीक्षण

रायपुर, 26 सितंबर। सीएम भूपेश बघेल जल्द रायपुरवासियों के लिए  कई विकास कार्यों शुरू करने जा रहे। मुख्यमंत्री संभवत: अगले दो दिनों में शहर वासियों को नये तहसील भवन, तात्यापारा से फूल चौक सडक़ चौड़ीकरण, अंतर्राष्ट्रीय लॉन टेनिस एकेडमी जैसी सुविधाएं शामिल हैं।  सीएम बघेल 27 तारीख को इसकी शुरूआत करेंगे। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने आज इन सभी विकास कार्यों के लिए स्थल निरीक्षण किया ।उनके साथ  निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। तात्यापारा से फूल चौक तक सडक़ चौड़ीकरण का काम लगभग 136 करोड़ रूपये की लागत से होगा। इसी तरह नए तहसील भवन का निर्माण साढ़े ग्यारह करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा।  कृषि विश्वविद्यालय के समीप लगभग 17 करोड़ रूपये की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टेनिस एकेडमी का काम भी पूरा हो गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news