रायपुर

एयरपोर्ट पर रेंडम चेकिंग भी होगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 सितंबर। राजधानी जिले के विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें अवैध रूप से पैसा और अन्य सामग्रियों के वितरण पर पूरी तरह रोक लगाने अधिकारियों से कार्य योजना पर गहन विचार-विमर्श किया। डॉ. भुरे ने जिले के सभी छोटे-बड़े गोदामों को चिन्हांकित कर उनकी लिस्ट तैयार करने के निर्देंश दिए। ताकि अवैध रूप से बड़ी संख्या में वितरण सामग्री के भण्डारण पर लगाम लगाई जा सके। कलेक्टर ने बैंक अफसरों को किसी भी इलाके की एटीएम मशीनों से अचानक ज्यादा राशि निकलने की रिपोर्ट देने कहा।उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की रेंडम जांच करने की व्यवस्था और मानक योजना बनाने को कहा। इस बैठक में एसएसप प्रशांत अग्रवाल, निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, उप निर्वाचन अधिकारी गजेन्द्र ठाकुर सहित सीआईएसएफ, जीएसटी, रेलवे, पुलिस, आबकारी, रेल सुरक्षा आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टर ने बैंक खातों से संदिग्ध लेन-देन, किसी खाते से अचानक बड़ी रकम जमा एवं निकासी आदि पता चलने पर तत्काल डीआरओ और आयकर विभाग को सूचित किया जाए। उन्होंने बैंको विशेषकर निजी और व्यवसायिक बैंकों के कैश कैरियर वाहन बैंकों द्वारा दी गई राशि का ही परिवहन करें। राशि का पूरा हिसाब रखें। उन्होंने कहा कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता पाई जाने पर बैंक प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवैध रूप से साड़ी, किचन सामान जैसी दूसरी सामग्रियों की बड़ी संख्या में आवाजाही पर भी कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने बिना ईवे बिल के ऐसी सामग्रियों के परिवहन पर जब्ती की कार्रवाई करने के निर्देश जीएसटी विभाग को दिए। कलेक्टर ने परिवहन एवं जीएसटी विभाग के अधिकारियों को यात्री बसों की भी सघन चेकिंग करने को कहा।
बैठक में डॉ. भुरे ने जिले के सभी शराब दुकानों में सीसीटीव्ही कैमरे अवैध शराब भण्डारण एवं वितरण पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने प्रतिदिन दुकानों में शराब के स्टॉक वेरिफिकेशन, निर्धारित अवधि में पिछले वर्ष बिकी शराब की मात्रा आदि की भी जानकारी रखने के निर्देश दिए।