रायगढ़

बंद ब्लड सेप्रेटर मशीन को जल्द चालू करने की मांग, डीन को सौंपा ज्ञापन
26-Sep-2023 3:58 PM
बंद ब्लड सेप्रेटर मशीन को जल्द चालू करने की मांग, डीन को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 सितम्बर।
बरसों से बंद पड़े मेडिकल कालेज की ब्लड सेप्रेटर मशीन को जल्द से जल्द चालू करवाने सोमवार को रायगढ़ के जागरूक नागरिकों सीनू राव, संजय पल्लू बेरीवाल, मनीष सोलंकी, नीतेश सोनी, अभिलाष कछुआहा, कमल मरार ने जिला प्रशासन व मेडिकल कालेज के डीन को ज्ञापन सौंप चर्चा कर बल्ड सेप्रेटर मशीन को जल्द से जल्द चालू किए जाने की मांग की।

पिछले 6 वर्षों से बंद पड़े मशीन के चालू न होने की वजह से गरीब मध्यम वर्गी परिवार के साथ आम जनता भी बहुत परेशान है। डेंगू के मरीजों को प्लेटनेट की अवश्यकता पडऩे पर उन्हें बड़े-बड़े महंगे अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ते है, जिससे उन्हें आर्थिक वा अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है, बल्ड सेपरेटर मशीन चालू होने से रायगढ़ की आम जनता को बहुत राहत मिलेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news