बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 सितंबर। जिला कांग्रेस बलौदाबाजार के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने भाजपा के परिवर्तन यात्रा और चुनावी सभा के लिए भाजपा नेताओं के दौरे पर तंज करते हुए कहा है कि अपनी विश्वसनीय खत्म हो जाने के बाद अब छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता नए-नए केंद्रीय मंत्रियों को बुलाकर उनसे लगातार झूठ बुलवाने का काम कर रहे हैं। भाजपा के नेता बेरोजगारी और अपराध के गलत आंकड़े प्रस्तुत कर छत्तीसगढ़ की जनता को अपमानित कर रहे हैं। वादा खिलाफी भाजपा का राष्ट्रीय चरित्र है।
जारी विज्ञप्ति में आगे कहा कि भाजपा के नेता यह भूल गए हैं रमन सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 22.02त्न हुआ करता था जो भूपेश सरकार आने के बाद लगातार काम हुआ है। विगत 1 साल से छत्तीसगढ़ देश भर में सबसे कम बेरोजगारी दर वाला राज्य है आधा फ़ीसदी से भी काम बेरोजगारी दर है। छत्तीसगढ़ का लेकिन दलीय चाटुकार में देश के केंद्रीय मंत्री व भाजपा के नेता बेशर्मी से झूठ बोलकर छत्तीसगढ़ की जनता को अपमानित कर रहे हैं।
भूपेश पर भरोसे की सरकार के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के सारे पैतरे नाकाम हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में आरएसएस और भाजपा का धर्मांतरण और सांप्रदायिकता का एजेंडा फेल हो गया है। सबसे ज्यादा धर्मांतरण भाजपा के शासन में ही हुआ है। कवर्धा नारायणपुर और बिरनपुर में भी भाजपा का षड्यंत्र उजागर हो गया रमन राज के भाजपा के वादा खिलाफी को शासन और भ्रष्टाचार की कलई खुल चुकी है। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी अब यह मान चुका है कि छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता दागी और अविश्वसनीय हो चुके हैं और जनता का विश्वास पूरी तरह से खो चुके हैं।
आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने ठान लिया है कि परिवर्तन तो करना है लेकिन 2024 में केंद्र की मोदी सरकार का 2014 से 18 तक केंद्र और राज्य दोनों जगह बीजेपी की सरकार थी और छत्तीसगढ़ की जनता पर सबसे ज्यादा अत्याचार भी इन्हीं चार सालों में हुए आदिवासियों को जल जंगल जमीन के अधिकार से वंचित किया गरीबों को आवास से वंचित किया किसानों को बोनस के नाम पर ठगे फर्जी मामलों में हजारों आदिवासियों को जेल में बंद किया लाखों लोग पलायन के लिए मजबूर किए गए हजारों स्कूल बंद किया। भूपेश सरकार ने तो छत्तीसगढ़ में समृद्ध आई लगातार वादे पूरे किए जा रहे हैं। शिक्षक स्वास्थ्य रोजगार और आम जनता की समृद्ध के लिए तो भूपेश सरकार ने वादे से ज्यादा काम किया है।
स्कूल, कॉलेज, अस्पताल खोलने के साथ सभी विभागों में नियमित पदों पर भारती की गई।छत्तीसगढ़ की जनता ने एक तरफ जहां रमन सिंह का 15 साल का कुशासन भोग है। वही 4.45 साल में भूपेश सरकार के कुछ आसान के चलते अब 2024 में मोदी सरकार को बदलने का मन बना लिया है।