धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 26 सितम्बर। जय शिवा जी क्रीड़ा समिति राजपुर के तत्वाधान में हुई नवाखाई एवं गणेश चतुर्थी के अवसर पर राज्य स्तरीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें 75 टीमों ने भाग लिया। वहीं महिला के 28 टीम तथा पुरुषों के 47 टीम भाग लिया। फाइनल मुकाबला महिला में रायपुर और दुर्ग के बीच हुआ जिसमें रायपुर ने 4 पॉइंट से बाजीमार प्रथम स्थान हासिल किया। वही पुरुषों में पाईकभाटा और सुरही के बीच खेला गया जिसमें 5 पॉइंट से पाईकभाटा विजयी हुआ।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में होना चाहिए। जिससे कि खिलाड़ी जिला व प्रदेश स्तर पर अपना प्रदर्शन कर सकें और अपने गांव का और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमित चोपड़ा, अध्यक्षता यमुना देवी वट्टी सरपंच, विशेष अतिथि उत्तम नेताम जनपद सदस्य, उमेश देव जनपद सदस्य, प्रमोद कुंजाम कांग्रेस नेता, कुशल नेताम जनपत सदस्य, बंसीलाल सोरी, राजेश कोर्राम,रामजी मरकाम, गिरधर मरकाम, जगन्नाथ कश्यप, तुलसी मंडावी, भावसिंह कोर्राम, कुलदीप साहू, पूनम प्रजापति, धनेश नेताम, गौतम चंद्रवंशी, मनक लाल साहू, गोलू नेताम, हुलेश्वर मरकाम आदि उपस्थित रहे।