बस्तर

किलेपाल सीएचसी में लगी आग, दवाइयां और जरूरी फाइलें खाक
26-Sep-2023 8:00 PM
किलेपाल सीएचसी में लगी आग, दवाइयां और जरूरी फाइलें खाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 26 सितंबर। आज सुबह किलेपाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आग लगी गई। आगजनी में दवाइयां और जरूरी फाइलें जलकर खाक हो गई। शार्ट सर्किट होने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस जांच कर रही है।

बस्तर जिले के बास्तानार ब्लॉक में किलेपाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टोर रूम में मंगलवार की सुबह अचानक आग लग गई। स्वास्थ्य केंद्र के स्टोर रूम में लगी आग बेहद तेजी से आस पास के कमरों में फैलने लगी। बढ़ती आग और धुएं के गुबार के बीच स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों को बाहर निकाला गया।

आग लगने की जानकारी कोड़ेनार थाने के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया, लेकिन इसे पहले ही स्टोर रूम में रखी लाखों रुपए की कीमत की दवाइयां और जरूरी फाइलें जलकर खाक हो गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए कोड़ेनार थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट होने का अंदेशा लगाया जा रहा है, वहीं जिस समय यह घटना घटित हुई उस दौरान वार्ड में मरीजों के साथ ही अन्य स्टाफ भी थे, लेकिन आग मरीजों से दूर लगने के कारण आग को काबू पाने में 3 घंटे के लगभग का समय लग गया। मामले की जांच चल रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news