धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 सितम्बर। प्रभु श्रीराम नाम हरि कथा अनंता या स्पष्ट रूप से रामचरितमानस में कहा गया है कि भगवान श्रीराम की कथा अनंत है और इसके श्रवण करने मात्र से जीवन का उद्धार हो जाता है क्योंकि मानव जीवन में रामचरितमानस कथा विद्यमान है।
क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में निरंतर रामचरितमानस कथा, भागवत कथा, रामधुनी, जसगीत, भजन कीर्तन संध्या, हरि कीर्तन कथा जैसे अनेक धार्मिक आयोजन हो रहे हैं, जो हमारे सनातन धर्म और परंपरा को जागृत करने का सराहनीय पहल है, उक्त बातें विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने ग्राम पोटियाडीह के नयापारा में गणेश उत्सव पर्व पर आयोजित दो दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल होकर कहीं।
श्रीमती साहू ने आगे कहा कि रामधुनी के माध्यम से विभिन्न मंडलियों के द्वारा धर्मशास्त्र में विद्यमान अनेक धार्मिक कथाओं का झांकी के माध्यम से सजीव चित्रण करते हुए धर्म जागरण का कार्य कर रहे हैं। विधायक रंजना साहू ने अतिथि उद्बोधन के पूर्व सर्वप्रथम प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश, भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्र वासियों को गणेशात्सव पर्व की शुभकामनाएं दिए एवं आए हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान समिति एवं ग्रामवासियों के द्वारा किया गया।
जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू ने धार्मिक कार्यों में सहभागिता देने के लिए आवश्यक समिति को बधाई दिए और कहा कि विभिन्न रामधुनी मंडलियों के द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है जिसको अपने जीवन में उतारकर अपने जीवन को धन्य बनाना है। जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू ने हिंदू सनातन धर्म के आराध्य देवी देवताओं की कथाओं का रसपान करने से जीवन धन्य हो जाने की बात कहीं।
उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच सीताराम ध्रुव, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष बसंत साहू, देवांगन समाज प्रमुख विजय देवांगन, नरेंद्र हिरवानी, बेन सिंह साहू, चम्पेश्वर साहू, शिक्षक के.पी. साहू सहित आयोजक समिति के सदस्य गण, ग्रामवासी एवं बड़ी संख्या में दर्शक दीर्घा उपस्थित रहे।