धमतरी

23वीं राज्य स्तरीय स्पर्धा में रायपुर जोन ओवरऑल चैम्पियन
26-Sep-2023 8:08 PM
23वीं राज्य स्तरीय स्पर्धा में रायपुर जोन ओवरऑल चैम्पियन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 26 सितम्बर। 23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता स्कूल शिक्षा विभाग नेटबाल  बालक/बालिका एवं कुश्ती फ्रीस्टाइल बालक/बालिका, कुश्ती ग्रीकोरोमन  बालक की प्रतियोगिता का आज पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं विधायक सिहावा डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर महापौर नगरपालिक निगम धमतरी, विजय देवांगन जिला पंचायत अध्यक्ष  कांति सोनवानी, सदस्य कविता बाबर, राजेश ठाकुर उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधायक डॉ.ध्रुव ने आये हुए खिलाडिय़ों को खेल और सांस्कृतिक नगरी धमतरी में आने के लिए स्वागत करते हुए सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप खेल के माध्यम से छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने का कार्य किया जा रहा है, जो कि सराहनीय है। राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में हर वर्ग के लोग अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किए हैं।

राज्य स्तरीय नेटबाल प्रतियोगिता में रायपुर जोन का सभी वर्गों में दबदबा रहा तथा कुश्ती की प्रतियोगिता में बिलासुपर, रायपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर जोन ने अपने-अपने आयु व वजन समूह में बेहतर प्रदर्शन किया। समापन अवसर पर सर्वोदय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बारहमासी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी। प्रतिवेदन पठन एवं स्वागत उद्बोधन जिला शिक्षा अधिकारी ब्रजेश वाजपेयी ने किया। मंच संचालन हरीश देवांगन तथा आभार प्रदर्शन लक्ष्मण राव मगर ने किया।

गत 21 सितम्बर से 24 सितम्बर तक आयोजित हुए 23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अंतिम परिणाम-

नेटबाल

14 वर्ष बालक- प्रथम रायपुर जोन, द्वितीय बिलासपुर जोन, तृतीय दुर्ग जोन,

बालिका- प्रथम रायपुर जोन, द्वितीय बिलासपुर जोन, तृतीय दुर्ग जोन

17 वर्ष बालक- प्रथम रायपुर जोन, द्वितीय बिलासपुर जोन, तृतीय दुर्ग जोन, बालिका- प्रथम रायपुर जोन, द्वितीय दुर्ग जोन, तृतीय बिलासपुर जोन

19 वर्ष बालक-प्रथम रायपुर जोन, द्वितीय बिलासपुर जोन, तृतीय दुर्ग जोन

बालिका- प्रथम रायपुर जोन, द्वितीय दुर्ग जोन, तृतीय बिलासपुर जोन।

कुश्ती (फ्रीस्टाइल) वर्ग - 14 वर्ष

बालिका- प्रथम बिलासपुर जोन, द्वितीय सरगुजा जोन, तृतीय बस्तर जोन

बालक - प्रथम, रायपुर जोन, द्वितीय दुर्ग जोन, तृतीय सरगुजा जोन

वर्ग - 17 वर्ष

बालिका- प्रथम रायपुर जोन, द्वितीय बस्तर जोन, तृतीय बिलासपुर जोन

बालक - प्रथम बिलासपुर जोन, द्वितीय दुर्ग जोन, तृतीय बस्तर जोन

वर्ग - 19 वर्ष

बालिका- प्रथम रायपुर जोन, द्वितीय दुर्ग जोन, तृतीय बिलासपुर जोन

बालक - प्रथम रायपुर जोन, द्वितीय सरगुजा जोन, तृतीय बिलासपुर जोन

कुश्ती (ग्रीकोरोमन) वर्ग - 17 वर्ष

बालक - प्रथम दुर्ग जोन, द्वितीय बिलासपुर जोन, तृतीय रायपुर जोन

वर्ग - 19 वर्ष

बालक - प्रथम बस्तर जोन, द्वितीय सरगुजा जोन, तृतीय दुर्ग जोन

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news