बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 सितंबर। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में मंगलवार की सुबह दिल्ली से 3 सदस्यीय टीम अस्पताल में सुधार के साथ ही और क्या नई तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हंै, इसी विषय को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान टीम के द्वारा एमआईसीयू से लेकर सर्जरी व अन्य विभाग का निरीक्षण करने के बाद सेमीनार हॉल में एक मीटिंग आयोजित किया गया, जिसमें स्वच्छता को लेकर चर्चा की गई।
बताया जा रहा है कि पंजाब भटिंडा के एफएएमएस डॉ. एके गुप्ता के साथ डॉ. पार्थ, मनीष कुमार सीनियर मैनेजर पब्लिक हेल्थ के साथ ही परिधि सिंह जिला कलेक्ट्रेट जगदलपुर पहुंचे। यहां सबसे पहले आपातकाल वार्ड पहुंचे, जहां वार्ड की व्यवस्था को देखने के बाद चिकित्सकों से वार्ड की स्थिति के साथ ही रोजाना कितने मरीज यहां अपना उपचार कराने आते हैं, इन सभी बातों की जानकारी ली गई। इसके बाद टीम कोविड वार्ड पहुंची, जहां का निरीक्षण करने के बाद एसआईसीयू पहुंचे, ओटी स्टाफ से मुलाकात करने के साथ ही किस किस दिन ऑपरेशन होते हंै, मरीजों की संख्या कितनी रहती है, इस पर भी चर्चा की।
टीम एमआईसीयू पहुंची, जहां वार्ड की स्थिति को देखने के बाद इस अस्पताल को कब से शुरू किया गया है, इसकी भी जानकारी ली गई, साथ ही बिल्डिंग की जमकर तारीफ करते हुए व्यवस्था सही होने की बात कही, तत्पश्चात टीम के द्वारा मेकाज के लैक्चर हॉल में एक सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. श्री गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा हेल्थ सिस्टम में और सुधार किस प्रकार किया जा सकता है, उसे लेकर ही यह दौरा किया जा रहा है।
इस दौरे के दौरान जिला अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेज को देखा जा रहा है। डॉ. गुप्ता का कहना था कि मैंने अधिकतर अस्पतालों में देखा कि डॉक्टरों पर मरीजों का काफी भार होता है, वहीं कई अस्पतालों में अगर उपकरण हैं, तो चलाने वाला नहीं है और अगर चलाने वाला है तो वहां उपकरण नहीं है। सबसे बड़ी बात होती है अस्पताल में साफ सफाई, जो यहां देखने को मिल रही है, सफाई स्टाफ के द्वारा सुबह से ही वार्डों की सफाई के साथ ही मरीजों के उपयोग की जाने वाले बाथरूम की सफाई भी अच्छे से की जा रही है। अगर कोई मरीज अस्पताल उपचार के लिए आता है तो पूरी तरह से ठीक होकर जाए, न कि एक बीमारी से ठीक होने के बाद जाते समय दूसरी बीमारी लेकर जाए, इसके अलावा भी डॉ. गुप्ता के द्वारा काफी ज्ञानवर्धक जानकारी देने के साथ ही यहां की व्यवस्था की तारीफ की।
इस दौरान मेकाज डीन डॉ. यू एस पैकरा, अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू, डॉ. खिलेश्वर सिंह, डॉ. केएम गुप्ता, डॉ. जॉन मसीह, डॉ. टी महेश व अन्य स्टाफ मौजूद थे।