बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 सितंबर। किरंदुल - कोतवालसा रेललाइन पर मानाबार जड़ती स्टेशनों के बीच हुए भूस्खलन के कारण तीसरे दिन भी रेल यातायात ठप रहा। इस दौरान न तो यात्री ट्रेनों का संचालन हो सका और न ही मालगाडिय़ां चलाई जा सकी। इसके चलते जहां लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं रेलवे को भी करोड़ों रुपये नुकसान होने का अंदेशा है।
इधर, मौके पर चल रहे राहत कार्य का जायजा लेने डीआरएम सौरभ प्रसाद रेल्वे के अधिकारियों के साथ पहुंचे। इसके साथ ही तकनीकी टीम भी मौके पर तैनात है। तीसरे दिन भी यहां राहत कार्य जारी रहा।
खराब मौसम के बावजूद काम जारी है, जहां इसे पूरा होने में और करीब 2 दिनों का समय लगने की बात कही जा रही है। इस बीच रेललाइन पर गिरी कई ट्रक मिट्टी निकाली जा चुकी है, लेकिन अब तक लाइन क्लियर नहीं की जा सकी है। बीच-बीच में हो रही बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कीचड़ बन रहा है, जिसे हटाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
तकनीकी टीम की मानें तो रेल लाईन मरम्मत के लिए 18 चट्टानों को हटाने वाली जेसीबी व अन्य आधुनिक हैवी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। एक बार मिट्टी व बोल्डरों को हटा दिया गया, उसके बाद ही ओएचई यानी ओवरहेड इक्विपमेंट की मरम्मत की जा सकेगी। ऐसे में इसकी कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द मिट्टी को हटाया जाएगा जिसके बाद ही ओएचई का काम पूरा हो सकेगा।