बस्तर
मुठभेड़ में मारी गईं 3 महिला नक्सलियों को माओवादी संगठन ने दी श्रद्धांजलि
26-Sep-2023 9:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नक्सल प्रेसनोट में बड़ा नुकसान होना बताया
जगदलपुर, 26 सितंबर। मुठभेड़ में मारी गईं 3 महिला नक्सलियों को माओवादी संगठन ने श्रद्धांजलि दी।
20 सितम्बर को सुकमा-दंतेवाड़ा के सीमा क्षेत्र में नक्सलियों पर हुए हमले को लेकर माओवादी दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव साईनाथ ने प्रेसनोट जारी किया। जिसमें माओवादियों के डेरा पर मुखबिरी के सूचना तंत्र पर सुरक्षाबलों द्वारा हमला करने की बात कही।
प्रेसनोट में बताया कि हमले में माओवादियों के तीन महिला नक्सली मारे गए, मारे गए नक्सलियों को माओवादी संगठन ने श्रद्धांजलि दी।
मारे गए तीनों महिला नक्सली दरभा डिवीजन में सक्रिय थे । हमले में मारे गए साथियों को दरभा डिवीजन के माओवादी संगठन ने बड़ा नुकसान होना बताया। सुरक्षाबलों के इस हमले के रणनीति को सूरजकुंड योजना के तहत हमला करना बताया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे