धमतरी
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 27 सितम्बर। धमतरी जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर द्वारा भेजे गए तीज महोत्सव का नेवता स्वीकार कर कुरुद विधानसभा क्षेत्र के गांवों से हजारों महिलाएं पहुंच गई। आयोजकों की उम्मीद से कहीं अधिक भीड़ उमडऩे से उन्हें व्यवस्था बनाने में अतरिक्त उर्जा लगानी पड़ी। यातायात को सुचारू रखने पुलिस प्रशासन को भी दिन भर जूझना पड़ा। भीड़ की वजह से लगे जाम से इलाके के लोगों को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
मंगलवार को पुरानी मंडी प्रांगण में पीसीसी सेकेट्री तारिणी नीलम चन्द्राकर की प्रेरणा से नीलम फ्रेंड्स क्लब द्वारा तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें खाने पीने की उत्तम व्यवस्था के साथ साथ महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ी पारम्परिक रहचूली, और बच्चों के लिए जंम्पिग पैंड लगाया गया। इसके अलावा मुख्य मंच में चल रहे छत्तीसगढ़ी आर्केस्ट्रा में नाच गाकर नारी शक्ति ने खूब आनंद लिया। राज्यसभा पूर्व सांसद छाया वर्मा ने तारिणी चन्द्राकर के लिए लंबी उम्र एवं उज्ज्वल राजनितिक भविष्य की कामना करते हुए सामने बैठी महिलाओं से अपना आशीर्वाद सदैव बनाएं रखने का निवेदन किया।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहन लालवानी, शरद लोहाना, कांति सोनवानी, मंजू साहू, सुमन साहू, जानसिंग यादव, आशीष शर्मा, मुकेश कोसरे, प्रमोद साहू आदि ने इस शानदार आयोजन के लिए टीम नीलम को बधाई दी।
मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने बताया कि सीएम भूपेष बघेल की प्रेरणा से कुरुद में मातृशक्ति को आमंत्रित किया गया है। यहां मौजूद महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान और आत्मविश्वास देख लगा कि क्षेत्र का भविष्य संवारने में नारी शक्ति सक्षम हैं। जिला पंचायत सभापति श्रीमती चन्द्राकर ने गांव-गांव से आई माता-बहनों,सखी-सहेलियों के साथ मिलकर केक काटा, और सबने नाच गाकर खुशियां मनाई।
उन्होंने महिलाओं को गले लगा कर आमंत्रण स्वीकारने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।