बस्तर

बीपीएस व जय झाडेश्वर परिवहन समिति के धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए संसदीय सचिव व जिलाध्यक्ष
27-Sep-2023 3:01 PM
बीपीएस व जय झाडेश्वर परिवहन समिति के धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए संसदीय सचिव व जिलाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 सितम्बर।
बस्तर परिवहन संघ एशिया का सबसे बड़ा परिवहन संघ है और विगत पांच दशकों से भी अधिक समय से परिवहन व्यवसाय में अपनी सेवाएं दे रहा है। इसी तरह जय झाडेश्वर परिवहन समिति भूमि अधिग्रहण प्रभावित किसानों की समिति है, जो स्थानीयता के आधार पर परिवहन कार्य चाहती है, परन्तु एनएमडीसी के अधीन आने वाली नगरनार स्टील प्लांट परिवहन का कार्य निजी हाथों में सौंपना चाहती है, जिसका क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की नगरनार स्टील प्लांट के द्वारा भू अधिग्रहण के समय से ही स्थानीय लोगों के हितों के विरुद्ध कार्य किया जा रहा है। स्थानीय भर्ती हो या स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की बात एनएमडीसी प्रबंधन हमेशा ही दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है, जिसका हर स्तर पर पुरजोर विरोध किया जाएगा।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी हमेशा ही नगरनार स्टील प्लांट के प्रभावितों के पक्ष में खड़े हैं। वह चाहे विनिवेशीकरण का मुद्दा हो या स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का कांग्रेस हर समय आपके साथ है। 

उन्होंने कहा की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने जब बस्तर परिवहन संघ को बंद कर हजारों लोगों की रोजी-रोटी को छीनने का प्रयास किया तब कांग्रेस परिवार ने ही परिवहन संघ का साथ दिया। 

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य, बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष प्रदीप पाठक, सचिव महेंद्र सिंह नयन,जय झाडेश्वर परिवहन समिति के अध्यक्ष बनमाली नाग,लैखन बघेल,शियाराम नाग,जलंधर नाग, घनश्याम महापात्र,रवि दास,धनुर्जय दास,संजय,हेमु उपाध्याय, अवधेश झा, विजय सिंह,सहनवाज खान, रोहित जोशी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं परिवहन व्यवसायी  उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news