गरियाबंद

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतर जिला समन्वय बैठक
27-Sep-2023 3:02 PM
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतर जिला समन्वय बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 27 सितम्बर।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी के संबंध में अंतर जिला समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। रायपुर संभाग आयुक्त डॉ.संजय अलंग एवं रायपुर आईजी  आरिफ शेख ने रायपुर से वीसी के माध्यम से छत्तीसगढ़ और ओडिशा के सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर और एसपी से समन्वय की चर्चा की। उन्होंने आगामी चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थो एवं अवैध गतिविधियों पर लगातार चेकपोस्ट बनाकर निगरानी करते रहने और कड़ी कार्रवाई भी करने के निर्देश दिये। 

गरियाबंद जिले से कलेक्ट्रेट कार्यालय के वीसी कक्ष से कलेक्टर आकाश छिकारा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई सहित सभी एसडीएम शामिल हुए। साथ ही पड़ोसी जिला धमतरी, महासमुंद के कलेक्टर एवं एसपी सहित पड़ोसी राज्य ओडिशा के सीमावर्ती जिले नुआपाड़ा, नबरंगपुर, बरगढ़, संबलपुर, झारसुगड़ा, मलकानगिरी, सुंदरगढ़ एवं कालाहांडी के कलेक्टर एवं एसपी भी वीसी के माध्यम से शामिल हुए। बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों में निर्वाचन के सफल आयोजन के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

कलेक्टर श्री छिकारा ने जिले के सीमावर्ती इलाकों के मतदान केंद्रों की जानकारी देते हुए निर्वाचन के सफल आयोजन के लिए आपसी सहयोग की बात बैठक में कही। साथ ही जिले में अवैध सामग्रियों एवं मादक पदार्थो पर लगातार कार्रवाई की जानकारी संभाग आयुक्त को दी। साथ ही पड़ोसी सीमावर्ती जिलों से लगातार समन्वय बनाकर चेकपोस्ट के माध्यम से निगरानी की भी जानकारी दी। सभी अधिकारियों ने सीमावर्ती इलाकों में आपसी समन्वय के साथ शांति एवं सुरक्षा के साथ चुनाव संपन्न कराने आवश्यकतानुसार सहयोग करने पर सहमति प्रदान किए। 

बैठक में सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के मोबाइल नंबर आदान प्रदान करने, सीमावर्ती नाकों पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, सीमा पार मादक पदार्थों की रोकथाम, सीमावर्ती संवेदनशील क्षेत्रों में सक्रिय रहकर शांतिपूर्ण चुनाव संपादन में भूमिका निभाने एवं अंतरजिला समन्वय बेहतर करने के लिए जरूरी व्हाट्सएप ग्रुप बनाने में संबंध में चर्चा हुई। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news