दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 सितम्बर। कोसरिया यादव समाज कोडिय़ा सर्किल के तत्वाधान में तीज मिलन समारोह का आयोजन ग्राम कोडिय़ा में रखा गया। इसमें समाज के लोगों ने यादवी का परिचय दिया कार्यक्रम में 32 गौव के 5000 लोगों ने भाग लिया। भगवान श्री राधे कृष्ण की पूजा अर्चना के साथ यह समाज की महिलाओं द्वारा भगवान श्री कृष्ण राधा के साथ पूरे साज सज्जा एवं राउत नृत्य के साथ पूरे गाँव का भ्रमण किया गया।
भ्रमण पश्चात मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य आतिथ्य व समाज के जिला अध्यक्ष बोधन यादव की अध्यक्षता में मंचीय कार्यक्रम हुआ उन्होंने यादव समाज कोडिय़ा के लिए 10 लाख का यादव सामुदायिक भवन स्वीकृत किया, साथ ही साथ भवन के सामने डोम शेड हेतु भी आश्वासन दिया गया, सर्किल भवन नगर पंचायत उतई के लिए 10 लाख, कीचन शेड एवं पानी के लिए बोरवेल अतिशीघ्र प्रदान करने की घोषणा की इसके अलावा अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम में सर्किल अध्यक्ष बरातू राम यादव, शंकर यादव,प्रीतम यादव, अर्चना यादव,भोजराम यादव, रामेश्वर , मंतराम दयालू यादव बंटी हरमुख , देवेन्द्र देशमुख, योगिता चन्द्राकर, चुम्मन यादव जयदेव यादव सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री रमशीला साहू थी अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ओमबाई यादव ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में माया बेलचंदन मौजूद थी कार्यक्रम में लता यादव तीज क्वीन चुनी गई। इसके अलावा महिलाओं का कुर्सी दौड़, कबड्डी, रस्साखींच, सुवा गीत, फुगड़ी , छत्तीसगढ़ी व्यंजन, रंगोली, नारियल फेंक राऊत नृत्य प्रतियोगिता भी हुई जिसके विजेताओं को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया।