दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 सितम्बर। घर में ताला लगाकर डॉक्टर दंपति को क्लीनिक जाना भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर घर के पीछे के दरवाजे को तोडक़र अज्ञात आरोपियों ने घर में रखे लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम की चोरी कर ली। पदमनाभनपुर थाना पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक पदमनाभपुर एमआईजी 249 निवासी डॉक्टर बसंत वर्मा आई स्पेशलिस्ट है एवं उनकी पत्नी रश्मि वर्मा भी डॉक्टर है। 25 सितंबर की शाम को दोनों भी घर में ताला लगाकर क्लीनिक चले गए थे। शाम 7 से 9 बजे के बीच अज्ञात आरोपियों ने घर के पीछे हिस्से से प्रवेश करते हुए अलमारी को तोड़े। घर में रखें हीरे की अंगूठी, सोने चांदी के जेवरात ,महंगे कपड़े एवं पुरानी कार को बेचकर नई कार लेने के लिए घर में रखे चार लाख रुपए नगद रकम की चोरी कर ली। आरोपियों ने सीसी टीवी कैमरे, हार्ड डिस्क को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुलिस के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में तीन आरोपी मुंह में कपड़ा लपेटे हुए घर में प्रवेश करते दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक लगभग 8 लाख के जेवरात व रकम की चोरी हुई है।