धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 सितम्बर। जिले की बहुत बहुप्रतीक्षित मांग कोलियरी खरेंगा दोनर जोरातराई मार्ग को आज प्रशासकीय स्वीकृति मिली, विधायक रंजन साहू ने सदन से लेकर सडक़ तक पदयात्रा कर इस महत्वपूर्ण सडक़ के लिए जनता के साथ संघर्ष किया है।
पीडब्ल्यूडी विभाग के उप सचिव द्वारा उक्त सडक़ के लिए चौरासी करोड़ आठ लाख इक्यासी हजार रुपये की स्वीकृति पत्र जारी कर आज इसकी विधिवत घोषणा की गई। वर्षों के संघर्ष और न जाने कितने हादसों में कितनों की जान इस बदहाल सडक़ में हादसों में गई है अंतत: आज उस मार्ग की प्रशासकीय स्वीकृति धमतरीवासियों को मिली।
जिलेवासियों ने इसके लिए क्षेत्र की विधायक रंजन साहू का आभार किया है, जिन्होंने बिना रुके बिना थके विधानसभा के पटल पर लगातार इसकी मांग करती रही। विभागीय मंत्री से कई बार सिर्फ सडक़ के लिए मुलाकात की और कोई हल न निकलने पर ग्रामीणों के साथ 34 किलोमीटर पदयात्रा की थी और गांव में ही रात्रि विश्राम किया था,ऐसे ही विभिन्न संगठनों ने भी सडक़ के लिए संघर्ष किया, जिसके परिणाम स्वरूप धमतरीवासियों को यह सौगात मिली।