धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 सितम्बर। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन 24 सितंबर को कृषक सभागार इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित की गई। जिसके मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेसी , डॉ. गिरीश चंदेल, डॉ. अशोक श्रोती, डॉ. नीता बाजपेई के कर कमल से डॉ. गणेश प्रसाद साहू को राष्ट्रीय सेवा योजना छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट कार्यक्रम अधिकारी के रूप में सम्मानित किया गया।
यह प्रथम अवसर है जब धमतरी जिला के एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी को उत्कृष्ट सम्मान मिला। डॉ. गणेश प्रसाद साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में प्रभारी प्राचार्य के रूप में उत्कृष्ट विद्यालय का तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा विद्यालय को पुरस्कृत किया गया था। स्काउट गाइड व एनएसएस में मतदाता जागरूकता, वृक्षारोपण, जन जागरूकता रैली ,पशु चिकित्सा शिवर, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण, सुपोषण अभियान, स्वच्छता अभियान,कोरोना काल में पढ़ई तुहर द्वार, मॉस्क व सैनिटाइजर वितरण आदि अभियान चलाया गया । व 11 बार रक्तदान कर मानव सेवा का परिचय दिया है।
नि:शक्त व दिव्यांग जनों को पेन, कापी, पुस्तक ,गाइड, स्टेशनरी सामग्री देकर पढ़ाई हेतु प्रेरित किया गया है। जन सहभागिता से कंप्यूटर, प्रिंटर ,फोटोकॉपी मशीन माइक सेट, विद्युत घंटी, गोदरेज, वॉटर प्यूरीफायर ,कुलर, लेक्चर स्टैंड आदि की व्यवस्था की गई। इंस्पायर मॉडल प्रतियोगिता, खेलकूद, राज्यपाल व राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु छात्र-छात्राओं को प्रेरित कर हमेशा आगे बढ़ाने में अपना योगदान देते हैं।
उनके उल्लेखनीय कार्यों, सक्रियता व सम्मान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ब्रजेश वाजपेई , डॉ. एल.एस. गजपाल कार्यक्रम समन्वयक ,डॉ. ए. एस साहू, अमित तिवारी, ने बधाई दी है।