धमतरी

महिला आरक्षण की मंजूरी सराहनीय काम- दिनेश्वरी नेताम
27-Sep-2023 4:02 PM
महिला आरक्षण की मंजूरी सराहनीय काम- दिनेश्वरी नेताम

नगरी, 27 सितंबर। जनपद पंचायत नगरी की अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने राजनीति में और भागीदारी बढ़ाने के लिए लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक की मंजूरी को सराहनीय काम बताया है। उन्होंने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को  ‘नारी शक्ति का वंदन अधिनियम ’ लोकसभा में पारित कराने के लिए धन्यवाद दिया है।

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि निश्चित रूप से आने वाले वर्षों में लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं की संख्या और बढ़ेगी। वैसे पिछले 27 सालों से लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33त्न आरक्षण देने की मांग हो रही है। लेकिन इस मुद्दे पर दलगत राजनीति होने के कारण इससे संबंधित विधेयक संसद में पास नहीं हो रहा था। आज इसके पक्ष में सुखद सहयोग बना है, कोई भी दल इसका विरोध करने की स्थिति में नहीं है। यह बदलते भारत का एक प्रमाण है । हालांकि कुछ दल चाहते हैं कि इसमें एसटी, एससी के साथ ओबीसी कोटा का प्रावधान होना चाहिए। यानी आरक्षण में आरक्षण देने की मांग हो रही है। साथ ही इसे 2019 के बजाय इसी साल से ही लागू करने की मांग हो रही है। इस बिल पर संसद में चर्चा हो रही है ।

उम्मीद है इस मुद्दे का सभी दल मिलकर सार्थक समाधान निकालेंगे। अच्छा होगा कि कानून के सहारे बैठने के बजाय पार्टियां अपने स्तर पर इसकी शुरुआत कर दें। आने वाले चुनाव में 33त्न टिकट महिला प्रत्याशियों को दें तो राजनीति की सूरत बदल जाएगी।
 


अन्य पोस्ट