दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 सितम्बर। हेमचंद यादव विवि, दुर्ग द्वारा निजी महाविद्यालयों हेतु नैक मूल्यांकन संबंधी कार्यशाला का आयोजन दिनांक 04 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे सेंट थॉमस कॉलेज, रूआबांधा भिलाई के सभागार में किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विवि से सम्बद्ध 14 निजी महाविद्यालयों का नैक मूल्यांकन हो चुका है जिनमें से 04 निजी महाविद्यालय श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुुनवानी भिलाई, सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई, समाधान कॉलेज, बेमेतरा तथा शैलदेवी महाविद्यालय, अण्डा को नैक मूल्यांकन के दौरान ‘ए’ ग्रेड प्राप्त हुआ है।
वहीं अन्य महाविद्यालयों में सांई कॉलेज, सेक्टर 06 भिलाई, एम.जे कॉलेज, भिलाई, सेठ आर. सी. एस कॉलेज, दुर्ग स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय, भिलाई को बी डबल प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ है।
कार्यशाला के संयोजक, डीसीडीसी, डॉ. प्रीता लाल ने बताया कि शासन द्वारा निजी महाविद्यालयों को भी नैक मूल्यांकन कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी संदर्भ में विवि के अंतर्गत आने वाले ऐसे लगभग 60 निजी महाविद्यालय जिनका नैक मूल्यांकन नहीं हुआ है उनके लिए मार्गदर्शन हेतु विवि द्वारा यह एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
कार्यशाला में सहभागिता हेतु प्रत्येक निजी महाविद्यालय से प्राचार्य एवं आईक्यूएसी समन्वयकों को आमंत्रित किया जायेगा। 04 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे आरंभ होने वाली इस कार्यशाला का उद्घाटन विवि की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा करेंगी।
03 तकनीकी सत्रों में नैक विषेषज्ञ नैक मूल्यांकन के सभी 07 क्राइटेरिया से संबंधित जानकारी साझा करेंगे। शाम 3-5 बजे तक आयोजित होने वाले अंतिम सत्र में उपरोक्त चारों ‘ए’ ग्रेड प्राप्त निजी महाविद्यालय के प्रतिनिधि अपने अनुभव साझा करेंगे तथा अंत में ए प्लस ग्रेड प्राप्त शासकीय विश्वयादव तामस्कर महाविद्यालय के प्रतिनिधि सभी प्रतिभागियों को मार्गदर्शन देंगे।
इस कार्यशाला में उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।