रायपुर

रायपुर, 27 सितंबर। राजेंद्र नगर इलाके में एक शख्स को सब्जी का भाव पूछना महंगा पड़ गया। आरोपी सब्जी विक्रेता ने एक राय होकर युवक की बेदम पिटाई कर दी।
पुलिस के मुताबिक अमित चावला ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शदाणी दरबार बोरिया कला में रहता है। जो 26 की शाम को पचपेड़ी नाका के पास से अपने घर जा रहा है। इसी दौरान वहीं रेस्टोरेंट रायल थाली के पास एक सब्जी की दूकान में रूक गया और घर के लिए सब्जी खरीदने भाव पूछने लगा। सब्जी के दाम जादा होने से वहा बाजू के ठेले में सब्जी लेने चला गया। इस बत से नाराज सब्जी विक्रेता ने भाव पूछकर दूसरे से सब्जी लेने की बात पर अमीत से गाली गलौज करने लगे। जिसे मना करने पर एक राय होकर विक्रेता सुरेंद्र ठाकुर, राजा स्वाति और उसके 5 अन्य साथी ने हाथ मुक्का और तराजू के बट से सिर पर मारकर घायल कर दिया। अमित चावला की शिकायत पर पुलिस ने बलवा का अपराध दर्ज किया है।