रायपुर
सिलेंडर नोजल बेच रहा दुकानदार गिरफ्तार
27-Sep-2023 4:11 PM

रायपुर, 27 सितंबर। मौदहापारा इलाके में पुलिस ने एक व्यापारी के खिलाफ आवश्यक वस्तु भण्डारण और विक्रय करने का मामला दर्ज किया है। शिकायत पर पुलिस ने साईनाथ ड्रेजर्स से 23 नग घरेलू गैस के खाली सिलेंडर को जब्त किया है।
पुलिस ने जानकारी में बताया कि मौदहापारा क्षेत्र की दुकान में घरेलू गैस सिलेंडर का भण्डारण और बिक्री किया जा रहा था। शिकायत पर पुलिस की टीम ने दुकान में जाकर जांच पड़ताल की जिसमें पुलिस ने दुकान में रखे 1 एचपी , 9 इण्डेन , 5 नग भारत कम्पनी और 23 नग खाली सिलेंडर रखा होना पाया गया। जिसपर पुलिस ने दुकान के संचालक बादल साहू को गिरफ्तार कर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 की कार्रवाई कर दुकान से 47 हजार का सामान जब्त किया है।