रायपुर
निगम को भाखानि एमएमआई से 32 लाख का बकाया कर मिला
27-Sep-2023 4:15 PM

रायपुर, 27 सितंबर। निगम के जोन क्रमांक 7 के राजस्व विभाग की टीम ने जोन के तहत संत रामदास वार्ड स्थित भारतीय खाद्य निगम प्रबंधन से 19 लाख 90 हजार 68 रूपये का बकाया सम्पतिकर की वसूली की है। वहीं जोन क्रमांक 10 की टीम ने लालपुर स्थित एमएमआई हॉस्पिटल प्रबंधन से 12 लाख 45 हजार रूपये के बकाया सम्पतिकर की वसूला । राजस्व विभाग ने सभी जोन के माध्यम से 75000 रूपये से अधिक के सभी बड़े बकायादारों से सम्पर्क कर बकाया सम्पतिकर वसूली का अभियान जारी है।