रायपुर
करोड़ों के चावल घोटाले की दर्ज एफआईआर खारिज
27-Sep-2023 4:15 PM

रायपुर, 27 सितंबर। हाईकोर्ट ने राजधानी में करोड़ों के चावल घोटाले की दर्ज एफआईआर ख़ारिज करने के आदेश जारी किया है। जस्टिस राकेश मोहन पांडे की कोर्ट ने यह आदेश दिया । महाराष्ट्र निवासी पिता पुत्र अनिल कुमार मौर्या और ऋषभ मौर्या के खिलाफ अमित चावल उद्योग के मालिक राजेंद्र अग्रवाल ने तिल्दा में और भगवती इंटरप्राइजेज के संचालक दलाल प्रशांत शर्मा ने मोवा थाने में दर्ज करायी थी। चावल लेकर 14 करोड़ रुपए नहीं देने की एफआईआर दर्ज कराया था। एचसी बिलासपुर ने पूरा मामला झूठा मानते हुए ख़ारिज कर दिया।