रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 सितंबर। विश्व हृदय दिवस पर बुधवार को पर ग्रास रुट सोसायटी द्वारा संचालित प्रशामक देख-रेख गृह सुंदर नगर में एम्स के डॉक्टर, और सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
जांच में एम्स के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन कुमार कश्यप (एचओडी सीटीवीएस), डॉ. प्रणय (सहायक प्रोफेसर सीटीवीएस), डॉ. डॉली अग्रवाल (सीनियर रेसिडेंट जनरल मेडिसिन) और डॉ. सौरभ (कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जन) के अलावा अन्य स्टाफ ने अपनी भागीदारी निभाई।
शिविर में ईसीजी सुविधा उपलब्ध थी। डॉक्टरों की टीम द्वारा सीपीआर प्रदर्शन कर जरूरी जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में ग्रास रुट सोसायटी की सचिव श्रीमती ममता शर्मा, कोषाध्यक्ष अभ्यांश शर्मा, संस्था के सदस्य एवं प्रशामक देख - रेख गृह के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।