रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 सितम्बर। मंगलवार की शाम लैलूंगा पुलिस ने मोटर साइकिल में गांजा का तस्करी करते हुए चार युवकों को कोडासिया-राजपुर रोड़ में घेराबंदी कर पकड़ा गया है। कल दोपहर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज को ग्राम गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चार युवक एक होण्डा साईन मोटर सायकल में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु परिवहन करते ओडिसा से लैलूंगा कोडासिया की ओर आ रहे हैं। इस पर लैलूंगा स्टाफ द्वारा कोडासिया-राजपुर रोड में घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा।
आरोपी युवकों को पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम शत्रुधन महंत (33), राम गोपाल यादव (22), रूपसिंह कंवर (27), बजरंग दास मानिकपुरी (25) बताया गया। उनके पास रखे थैला के अंदर 01-01 किलो का 3 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ जिसका तौल कराने पर कुल 03 किलो गांजा कीमती 36 हजारे पाया गया। आरोपियों को विधिवत नोटिस देकर अवैध गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल होण्डा साईन कीमती 20 हजार को जब्त किया गया। मामले में लैलूंगा पुलिस ने चारों आरोपियों पर नारकोटिक्स एक्ट (धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट) के अनुसार कार्रवाई करते हुए रिमांड पर भेजा गया है।