रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 सितंबर। गोल बाजार पुलिस ने 13 किलो 950 ग्राम गांजा के साथ 3 तस्कर को गिरफ्तार किया है। दीगर राज्यों से आने वाली बसों की चेकिंग के दौरान मुखबीर ने इनकी जानकारी दी धी।
पुलिस को मुखबीर ने सूचना दी थी कि मोतीबाग चौक यूनियन क्लब के सामने एक व्यक्ति एवं डबरी स्कूल के पास दो व्यक्ति गांजा बेचने ग्राहक तलाश रहे हैं।
थाना प्रभारी गोलबाजार के नेतृत्व में दो टीमों ने मौके पर जाकर यूनियन क्लब के पास जाकर राम किशोर मिहिर निवासी बालंगीर उड़ीसा को पकड़ा। उसके पास रखे पि_ू बैग की तलाशी में 2 किलोग्राम गांजा कीमत लगभग 10 हजार रूपए जप्त किया।
पुलिस की दूसरी टीम ने डाबरी स्कूल के पास मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू पिता जग्गा सिंह पता जिला मोगा पंजाब एवं मनप्रीत सिंह पिता मुख्तयार सिंह निवासी जिला फिरोजपुर पंजाब को पकड़ा।मनप्रीत के पास रखे नीले रंग के थैले में 6 किलो 350 ग्राम कीमत 30,000/- रु. एवं मनप्रीत मुख्तयार सिंह से 5 किलो 600 ग्राम कीमती 25,500/- रु. जप्त कर धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज किया तीनों से कुल 13 किलो 950 ग्राम गांजा कीमती 65,500/- रुपए जब्त किया।