रायपुर

पीएससी अंधा बांटे रेवड़ी, घोटाले की उच्चस्तरीय जांच हो-आप
27-Sep-2023 6:42 PM
 पीएससी अंधा बांटे रेवड़ी, घोटाले की उच्चस्तरीय जांच हो-आप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 सितंबर। पीएससी घोटाले में उच्च न्यायालय  के निर्देश और राहुल गांधी से बेरोजगारों के प्रश्नों को लेकर आप पार्टी ने आज सरकार पर हमला किया। प्रदेश कार्यालय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए  प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, प्रवक्ता विजय कुमार झा, एवं यूथ विंग के नेता व प्रवक्ता अनंतय़म शुक्ला ने पीएससी घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा यह कहना कि मुझको प्रमाण दो साक्ष्य दो तो मैं जांच कराऊंगा। बेरोजगार बोल रहे हैं, कि डिप्टी कलेक्टर का पद अब केवल अधिकारियों के बच्चे और कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बच्चे को ही मिलेगा?।श्री राहुल गांधी के सामने उन्होंने कह दिया ट्रेन में की साक्ष्य होगा तो मैं जांच कराऊंगा।

श्री उपाध्याय ने कहा है कि इसके पूर्व करोबाई टॉप में आई थी। जो बाद में फर्जी निकला। पीएससी का वीडियो वायरल हो रहा है। अनेक बच्चों को अपात्र घोषित कर दिया गया। विजय झा ने कहा है कि अंधा बांटे रेवड़ी चिन-चिन के दे मुख्यमंत्री के बारे में कहा जाता है भूपेश है तो भरोसा है। लेकिन अब भरोसा इसलिए समाप्त हो गया क्योंकि जो भूपेश बघेल जी झीरम घाटी की घटना में कहते थे कि मेरे जेब में साक्ष्य है, साक्षी रहकर के उन्होंने जांच नहीं कराया। तो पीएससी में कहां साक्षी मिलेगा। उनके लोग ही नियुक्त हुए। कहीं न कहीं उनका संरक्षण प्राप्त है। आम आदमी पार्टी ने इस पीएससी रिजल्ट की उच्च न्यायालय के टिप्पणी के बाद उच्च स्तरीय जांच करने की मांग करते हुए, सभी चयनित डिप्टी कलेक्टर के उम्मीदवारों का पहली से लेकर मास्टर डिग्री तक के अंक सूची का विस्तृत जांच किया जाए और पुन: पांच सदस्यीय उच्च न्यायालय के जजों के उपस्थिति में इनकी फिर से परीक्षा ली जाए, इंटरव्यू लिया जाए, सत्य सामने आ जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news