रायपुर

टीपू गैंग का गुर्गा छेड़छाड़, पिटाई के मामले में गिरफ्तार
27-Sep-2023 6:43 PM
टीपू गैंग का गुर्गा छेड़छाड़, पिटाई के मामले में गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 सितंबर। डीडी नगर इलाके के हिस्ट्रीशीटर के ड्राइवर ने नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़ की। फिर उसे जान से मारने की धमकी  दी। इस घटना से गुस्साए लोगों ने  थाने का घेराव कर दिया। इसके अलावा इस इलाके का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक नाबालिग युवक को रस्सी से बांधकर मारते दिख रहे है।

बताया जा रहा है कि ये मामला अवैध शराब बेचने से लेकर जुड़ा है। फिलहाल डीडी नगर पुलिस ने इन दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक,डीडी नगर इलाकें का एक हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर नारायण यादव उर्फ टीपू के ड्राइवर ईश्वर साहू सोमवार को गणेश देखने के लिए निकली नाबालिग से छेड़छाड़ कर दी। जब नाबालिग ने इसका विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी  दी। आसपास मौजूद लोगों ने जब इस घटना को देखा तो वे आक्रोशित हो गए। फिर वे थाने पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी ईश्वर साहू को गिरफ्तार किया है।

बताया गया है कि टीपू गैंग का इलाके में बड़ा खौफ है। पुलिस भी उस पर नकेल नही कस पा रही है। वहीं टीपू और उसके साथी पुलिस के संरक्षण में नशीली वस्तुओं का कारोबार करते हैं ।इन पर धारा 307, एनडीपीएस सहित कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। इन पर इलाके के सफेदपोशों का हाथ होने की वजह से पुलिस  के भी हाथ बंधे हैं। उन पर दर्ज मामलों को देखते हुए रासुका की कार्रवाई हो जानी थी। किंतु पुलिस केवल वारंटी बना कर रखी है।


अन्य पोस्ट