रायपुर
हाइवे में कार के रूफ टॉप पर स्टंट, होगी जब्त, एफआईआर भी
27-Sep-2023 6:44 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 सितंबर। रायपुर में चलती कार के रूफ टॉप पर बैठकर युवक के स्टंट का वीडियो सामने आया है। मंगलवार रात करीब 1 बजे कार में मस्ती करते हुए युवक पचपेड़ी नाका की तरफ जा रहा था। पीछे चल रहे किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। एमजी ब्रांड की कार,नंबर ष्टत्र-07 ष्टछ्व 3007 दुर्ग-भिलाई से पासिंग है। और विद्या देवांगन के नाम से रजिस्टर्ड है।
वीडियो में युवक तेज रफ्तार कार के ऊपर बैठकर बीच-बीच में बैलेंस बनाते दिखाई देता है। जब कार टर्निंग के पास आई तो वो उसका बैलेंस बिगड़ा, लेकिन वो कार को पकडक़र संभल जाता। कार के अंदर कुछ और युवक भी मौजूद थे। आईजी रतनलाल डांगी ने पुलिस को सीधे स्नढ्ढक्र के निर्देश दिए हैं। ऐसे मामलों में आरोपी की गाड़ी को सीज किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे