बलौदा बाजार

भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़, सबका साथ, सबका विकास भाजपा की गारंटी है-साव
27-Sep-2023 7:05 PM
भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़, सबका साथ, सबका विकास भाजपा की गारंटी है-साव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 27 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने परिवर्तन यात्रा के भाटापारा पड़ाव के दौरान संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ग्रामीण और शहरी इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्था और सडक़ों की दुर्दशा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार 5 साल में न तो शहरी क्षेत्रों को मूलभूत सुविधाएं दिला सकी है और न ही ग्रामीण क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएं मिल सकी हैं।

उन्होंने कहा कि एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक यह सरकार नहीं बना पाई। सडक़ों के हालात क्या हैं, आपको मालूम है। शहर और गांव की कैसी दुर्दशा है। विकास कैसे अवरुद्ध हुआ है। यह आपको मालूम है। यदि शहरों में और गांव में केंद्र सरकार की योजनाओं के पैसे न आते तो एक एक रुपए का भी विकास गांव और शहरों में नहीं होता। चाहे मनरेगा का काम हो, डीएमएफ के पैसे हों, 15वें वित्त का पैसा हो, यह मद हैं, जिनसे काम हो रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना, नेशनल हाईवे, मनरेगा, इसी तरह के काम हो रहे हैं। नहीं तो एक रुपए का भी काम ग्राम पंचायत में राज्य सरकार की मद से नहीं हुआ है।

उन्होंने परिवर्तन यात्रा पर चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र के मंत्री लगातार आ रहे हैं। किसी दिन 2, किसी दिन 3, किसी दिन 4 मंत्री आ रहे हैं। लगातार केंद्रीय मंत्रियों की इस यात्रा में सहभागिता बनी हुई है। कार्यकर्ताओं में भरपूर उत्साह है। उमंग है। जनता का भरपूर आशीर्वाद और सहयोग मिल रहा है। उसके पीछे बड़ा कारण है। पिछले पौने 5 सालों में राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ को जिस तरह से ठगा है, जिस प्रकार से लूटा है। इससे जनता परेशान है। एक तरफ एक भी वादा सरकार ने पूरा नहीं किया। ऊपर से छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया। भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया। धर्मांतरण का गढ़ बना दिया। नशे का गढ़ बना दिया।

माफियाओं का गढ़ बना दिया। प्रदेश में विकास के सारे काम ठप हैं। सरकार के जो प्राथमिक काम हैं, विकास की दृष्टि से स्कूल बनाना, अस्पताल बनाना, सडक़ बनाना, पुल पुलिया बनाना, यह प्राथमिक काम भी नहीं हुए। एक नई प्राथमिक शाला न बनाई न खोली।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने दो परिवर्तन यात्राएं निकाली हैं। पहली परिवर्तन यात्रा मां दंतेश्वरी के पावन धाम से प्रारंभ हुई है। इस यात्रा के प्रभारी भाटापारा के विधायक शिवरतन शर्मा हैं। सह प्रभारी पूर्व मंत्री महेश गागड़ा हैं। इस यात्रा का आज 15 वां दिन है। दूसरी यात्रा 15 सितंबर से आरंभ हुई है जो जशपुर से मां खुडिय़ा रानी का आशीर्वाद लेकर निकली है। वह यात्रा आज बिलासपुर जिले में पहुंची है। पिछले 14 दिनों का जो अनुभव है, हम सब की कल्पना से भी अधिक यह परिवर्तन यात्रा सफल रही है। शुरुआत की जो सभा दंतेवाड़ा भी थी, 12 सितंबर  को दंतेवाड़ा पूरा शहर भाजपामय हो गया और एक ऐतिहासिक सभा दंतेवाड़ा में हुई। तब से लगातार इस यात्रा को जनता का भरपूर सहयोग आशीर्वाद और अपार संरक्षण मिल रहा है। लगातार स्वागत सभा, सभा और बड़ी सभाएं हो रही हैं। 43 सभाएं इस दौरान हो चुकी हैं। कल भाटापारा की सभा, बलोदा बाजार की सभा, कसडोल की सभा और दो स्वागत सभाएं हुईं और पूरे रास्ते भर लोगों का हुजूम उमड़ा। यात्रा का जिस प्रकार से स्वागत हुआ है, निश्चित रूप से यह बताता है कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन का प्रचंड वेग चल रहा है। परिवर्तन की हवा प्रचंड वेग में बदल गई है। राज्य की जनता ने मन बना लिया है कि भूपेश बघेल की सरकार को उखाड़ फेंकना है।

उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ को बचाने के लिए, छत्तीसगढ़ की खुशहाली और तरक्की के लिए यह परिवर्तन आवश्यक है। भाजपा की सरकार बनेगी छत्तीसगढ़ की खुशी और तरक्की के लिए काम करेंगे। अपराध पर नियंत्रण करेंगे। बहू बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। प्रदेश में कानून का राज स्थापित करेंगे। भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ बनाएंगे। छत्तीसगढ़ के गांव और शहरों का सुव्यवस्थित विकास भाजपा की सरकार करेगी। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने का काम किया है। हम छत्तीसगढ़ को खुशहाल छत्तीसगढ़ बनाएंगे। समृद्ध छत्तीसगढ़ बनाएंगे। विकसित छत्तीसगढ़ बनाएंगे। नौजवानों की खुशहाली, किसानों की समृद्धि, महिलाओं की सुरक्षा, कानून का राज, हर छत्तीसगढिय़ा स्वतंत्रता से जी सके, सके व्यवसाय कर सके, अपना भविष्य संवार सके, यह भाजपा की सरकार में ही संभव है।

संवाददाता सम्मेलन में रायपुर सांसद सुनील सोनी, यात्रा प्रभारी विधायक शिवरतन शर्मा, सह प्रभारी महेश गागड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, जिलाध्यक्ष सनम जांगड़े मौजूद रहे भी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news