दन्तेवाड़ा
सडक़ों की हालत बदहाल, आवाजाही में परेशानी
27-Sep-2023 9:19 PM

दंतेवाड़ा 27 सितंबर। दंतेवाड़ा में सडक़ों की हालत अत्यधिक जर्जर हो चुकी है। इसके चलते वाहन चालकों को आवाजाही में मशक्कत करनी पड़ती है। चितालंका स्थित बाईपास के आरंभ में गड्ढा बन गया है। जिससे उक्त स्थान से आवागमन करने वालों को दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है । यह सडक़ जिले की व्यस्ततम सडक़ों में से एक है। जिससे होकर हजारों वाहन गुजरते हैं। ज्ञात हो कि उक्त सडक़ राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत शामिल है। इसके बावजूद भी सडक़ की स्थिति में किसी प्रकार का सुधार सिफर है। वाहन चालकों ने जिम्मेदार अधिकारियों से इस दिशा में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।