रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 सितंबर। बीमा पॉलिसी में अधिक रकम दिलाने के नाम पर देश भर में ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय ठग रंजीत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी न्यू राजेन्द्र नगर निवासी भानू प्रताप सिंह को अपनी ठगी का शिकार बनाया था। मैक्स लाईफ इंश्योरेंस पॉलिसी में अधिक रकम दिलाने के नाम पर अपने झांसे में लिया था। आरोपी ने उससे से 20 लाख 82 हजार रुपए की ठगी की है। ठग मूलत: दिल्ली का निवासी है।
पुलिस ने रंजीत यादव के कब्जे से घटना से संबंधित विभिन्न कंपनियों के 34 मोबाइल, 30 सिम कार्ड को जब्त किया है। दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमाण्ड में रायपुर लाया गया ।
भानू प्रताप सिंह ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सी-116 आचमन गुरूघासीदास कालोनी न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर का निवासी है। जिसका पत्नि के नाम से मैक्स लाईफ इन्शोरेंस में 3 पॉलिसी है। भानू प्रताप को मैंक्स लाईफ इंश्योरेंस के विरूद्ध शिकायत करना था। जिस पर उसने मैक्स लाईफ इन्शोरेन्स में शिकायत करने के लिए फोन लगाया था। जिसपर कम्पनी के लोकपाल के नाम 9012207395 से फोन आया था।
जिसपर पंकज त्रिपाठी ने बताया कि आपके 3 तीन मैक्स लाईफ इन्श्योरेंस की राशि 28-50 लाख रूपए आपको मिलेंगे। इसके लिए बताए अनुसार आप आरटीजीएस से रूपए भेजते हैं, तो आपको बीमा की रकम से अधिक का रिटर्न मिलने की बात कही भानू प्रताप उसकी बातों के आ गया। और उसके बताए बैंक खातों में रूपये भेजते गया। पंकज त्रिपाठी उससे और रूपयों की मांग करने लगा। जिसने सात महीने में भानू प्रताप को अपने झांसे में लेकर अलग - अलग किश्तों में कुल 20 लाख 82 हजार रूपए की ठगी की। पुलिस ने शिकायत पर बताए गए मोबाइल नम्बर और खातो से जानकारी इक_ा कर आरोपी रंजीत यादव को दिल्ली से पकड़ा। पूछताछ करने पर ठगी करना स्वीकार किया है। देश भर में इसी तरीका वारदात के आधार पर ठगी की अन्य कई घटनाओं को भी कारित करना बताया गया। रंजीत यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ठगी की घटना में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों के 34 मोबाइल, 30 सिम कार्ड को जब्त कर ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर रायपुर लाकर कार्रवाई की गई।