रायगढ़

30 से बार्डर पर ओडिशा की गाडिय़ों को रोकेंगे टे्रलर मालिक
28-Sep-2023 3:04 PM
30 से बार्डर पर ओडिशा की गाडिय़ों को रोकेंगे टे्रलर मालिक

छत्तीसगढ़ के वाहनों के लोडिंग में भेदभाव का लगाया आरोप  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 सितम्बर।
जिला टेलर मालिक कल्याण संघ द्वारा कलेक्टर को अपनी समस्याओं से अवगत कराते ज्ञापन दिया।
उन्होंने अपने ज्ञापन में लिखा है कि 5 सितंबर को आपको ज्ञापन के माध्यम से पूर्व में ओडिशा के कुलड़ा कोल माइंस में हमारे छत्तीसगढ़ गाडिय़ों के साथ भेदभाव एवं लोडिंग ना मिलने की समस्याओं से अवगत कराया गया था, उसके बाद हमारे द्वारा वहां जाकर 15 सितंबर एवं 25 सितंबर को दो बार उनसे बातचीत करके एक अनुकूल वातावरण में कार्य बिना भेदभाव विवाद के चलता रहे ऐसा यूनियन के द्वारा कोशिश की गई, परंतु माइंस में वहां की यूनियन के लोगों द्वारा हमारे यूनियन के पदाधिकारियों सदस्यों के साथ अनुचित एवं राज्य स्तरीय भेदभावपूर्ण व्यवहार किया गया एवं हमको धमकी भरे शब्दों में स्पष्ट कहा गया कि यहां बार-बार क्यों आते हो तुमको जो भी करना हो वह तुम अपने छत्तीसगढ़ में जाकर करो यहां पर माइंस में हम जैसा चाहेंगे वैसा कार्य करेंगे। हमें तुमसे कोई बात नही करनी और जिस गाड़ी को जिस नंबर जहां की गाडिय़ों को हम लोडिंग देना चाहे उसे ही लोडिंग देंगे हम किसी भी नियम से बंधे नहीं है, तुमको जो करना है वह वहां पर कर लेना और हमारे साथ बहुत ही अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया, जो कि सर्वथा अनुचित है। जबकि ओडिशा में यदि माइंस स्थित है तो माइंस का कोयला हमारे रायगढ़ जिले के फैक्ट्री में खाली होता है उसे हिसाब से आपसी ताल मिलाकर के ही इस धंधे को हम चला सकते हैं। इस पर किसी भी प्रकार का राज्य स्तरीय विवाद करना सर्वथा अनुचित है हमने कभी भी ओडिशा की गाडिय़ों के साथ ना हमारे यहां स्थित माइंस में ना ही फैक्ट्री में कभी भी भेदभाव की नीति नहीं अपनाई है परंतु आज उनके द्वारा जो किया जा रहा है वह बहुत ही निंदनीय अनुचित एवं धमकाने वाला कृत्य है।

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने जिले के कलेक्टर एवं एसपी को अवगत करवाया हैं कि हमारे द्वारा 30 सितंबर दिन शनिवार से टपरिया बॉर्डर तमनार के आसपास पूर्ण रूप से ओडिशा माइंस से आने वाली गाडिय़ों पर बंदी की जाएगी एवं जब तक कोई समुचित समाधान नहीं निकलता तब तक हम शांतिपूर्ण तरीके से बंदी करेंगे। उन्होंने आशंका भी जताई है कि इस बंदी के दौरान रात्रि में ओडिशा से सटे गांव से धन बल के द्वारा वहां पर व्यक्ति भेज कर विवाद करवाने की पूरी कोशिश करेंगे, इसलिए यूनियन के लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक से धरना स्थल पर सहयोग एवं सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news