दुर्ग

चाकू लहराकर लोगों को डरा धमकाने वाले गिरफ्तार
28-Sep-2023 3:04 PM
चाकू लहराकर लोगों को डरा धमकाने वाले गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 28 सितम्बर। सार्वजनिक स्थान पर आने जाने वाले लोगों को धारदार चाकू लहरा कर डरा- धमकाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 25 -27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

गणेश उत्सव, ईद त्यौहार एवं आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में टीम लगातार बदमाशों पर नजर रख रही है।

27 सितंबर को टाउन भ्रमण पर निकली पुलिस टीम को जानकारी मिली कि जिला अस्पताल मर्चुरी के पास आरोपी मनोज उर्फ गब्बर 42 वर्ष निवासी पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास हाथ में चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा है। इसी तरह आरोपी महेश सारथी 52 वर्ष निवासी सारथी पारा मठपारा दुर्ग चंडी मंदिर के पास सार्वजनिक जगह पर भीड़भाड़ वाले इलाके में अवैध रूप से चाकू रखकर आने जाने वाले लोगों को दिख रहा था। टीम ने दोनों आरोपियों को पकडक़र न्यायालय में पेश किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news