धमतरी

सीएम ने कोलियारी-खरेंगा-दोनर-जोरातराई मुख्य मार्ग का किया वर्चुअल भूमिपूजन
28-Sep-2023 3:06 PM
सीएम ने कोलियारी-खरेंगा-दोनर-जोरातराई मुख्य मार्ग का किया वर्चुअल भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 28 सितम्बर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से 32 किमी लंबी सडक़ कोलियारी-खरेंगा-दोनर-जोरातराई मुख्य मार्ग चौड़ीकरण, पुल-पुलिया सहित का भूमिपूजन कर जिलेवासियों को सौगात दी।

कलेक्टोरेट में आयोजित विडियो कांफ्रेंिसंग में दिव्यांगजन कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी, विधायक धमतरी रंजना साहू, महापौर नगर निगम धमतरी विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, सभापति कविता बाबर, जनप्रतिनिधी शरद लोहाना सहित कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, सीईओ जिला पंचायत रोक्तिमा यादव, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग कलेक्टोरेट सभाकक्ष से वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

क्षेत्र की बहुप्रतिक्षित मांग कोलियारी, दोनर, खरेंगा, जोरातराई मार्ग निर्माण व चौड़ीकरण का आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भूमिपूजन किया है, जिससे क्षेत्रवासियों की सालों पुरानी मांग अब पूरी हो पायेगी। बता दें कि वर्ष 2023-24 के बजट में शामिल धमतरी के कोलियारी-खरेंगा-दोनर-जोरातराई (मुख्य जिला) मार्ग पुल-पुलिया सहित  मजबूतीकरण निर्माण कार्य के लिए 84 करोड़ आठ लाख 81 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। उक्त मार्ग निर्माण के लिए शासन-प्रशासन तक क्षेत्रवासियों की मांग पहुंच रही थी। जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस सडक़ के बन जाने से जिलेवासियों को बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध होगी। मांग पूरी होने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news