दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 सितम्बर। भारती विवि, दुर्ग के फार्मेसी संकाय में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। दुनिया भर में फार्मासिस्ट के द्वारा निभाए जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। औषधि अनुसंधान के परिक्षण, गुणवत्ता नियंत्रण एवं दवाओं के विकास के लिए फार्मासिस्ट की बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है।
इस कार्यक्रम में भारती विवि के कुलाधिपति सुशील चंद्राकर, भारती ग्रुप के संयुक्त संचालक जय चंद्रकार, उपाध्यक्ष प्रभजोत सिंह भुई, उप रजिस्ट्रार खीलेश कुमार गंजीर व संस्था के डीन प्रो. मृत्युंजय सतपथी संबोधित किए। कुलाधिपति चंद्राकार ने भेषजी अनुसंधान क्षेत्र में नया कीर्तिमान रचने के लिए समस्त प्राध्यापकगण, युवा विज्ञानी एवं छात्राओं को आवहान किया। कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती वंदना तथा राजकीय गीत के साथ किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों को प्रोत्साहन देने हेतु रैली प्रदर्शन करके लोगों को अंगदान देने हेतु जागरूक किया गया। इसके उपरांत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जैसे की रंगोली, पोस्टर, क्विज, डिबेट, प्रतियोगिता, व्याख्यान व वेबिनार जो की फार्मेसी की विषयों पर आधारित थ। इस फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें संस्था के विद्यार्थियो तथा शिक्षकों ने हिस्सा लिया। साथ ही साथ फैकल्टी ऑफ फार्मेसी भारती विवि में तृतीय राष्ट्रीय फार्माकोव्हिजिलन्स सप्ताह का समापन किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।