दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 सितम्बर। थैली में गांजा रखकर ग्राहक की तलाश कर रहे आरोपी को जेवरा सिरसा पुलिस चौकी ने घेराबंदी करते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से 3 किलो गांजा व नगदी रकम जब्त किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि वार्ड नंबर 3 थाना देवकर जिला बेमेतरा निवासी आरोपी रमेश कुमार साहू 38 वर्ष 26 सितंबर की शाम को थैली में गांजा रखकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। मुखबिर से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी को पकड़ा। उसके पास एक थैली में प्लास्टिक के दो पैकेट में गांजा रखा हुआ था। पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 30 हजार कीमत का 3 किलो गांजा, 330 रुपए नगद तथा मोटरोला कंपनी का एक मोबाइल जब्त किया है।