बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 सितम्बर। पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राजेन्द्र शर्मा ने बेमेतरा शहर के गणेश पंडालों में पहुंच कर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना किया। राजेन्द्र शर्मा ने कहा की गणेश भगवान 11 दिन पृथ्वी में विराजमान रहते है। हम उनकी पूजा अर्चना कर अपने मंगल की कामना करते है। मैंने भी भगवान से बेमेतरावासियों के सुख शांति समृद्धि की कामना किया है। गणेश पंडाल में श्री राम गणेश उत्सव समिति बीटीआई कोबीया, नवधा चौरा गणेश उत्सव समिति सिंघौरी, गणेश उत्सव समिति प्रताप चौक,गणेश उत्सव समिति नया बस स्टैंड, गणेश उत्सव समिति किसान पारा, श्री बाल गोपाल गणेश उत्सव समिति बाजार पारा, श्री राम भक्त गणेश उत्सव समिति गस्ति चौक पंडाल में पहुंचकर पूर्व जिला अध्यक्ष ने भगवान श्री गणेश के दर्शन किए। इस दौरान समिति से गिरीश गबेल, प्रणीश रजक, अमरीका निर्मलकर, दिनेश सिन्हा, ओमकार साहू, चेतन वर्मा , टोनू यादव, अनिल यादव, आदि उपस्थित थे।