दुर्ग

दुर्ग, 28 सितम्बर। महमरा एनीकट के पास स्थित जैन आम बगीचा में बैठकर बातचीत कर रहे प्रेमी प्रेमिका के बीच हुए विवाद में आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्यारे शुभम बेहरा को कोर्ट ने सजा दी है। अपर सत्र न्यायाधीश शैलेश कुमार तिवारी की कोर्ट ने आरोपी शुभम को धारा 302 के तहत आजीवन कारावास, 1000 रुपए अर्थ दंड तथा अर्थ दंड न दे पाने पर 6 माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक अरशद खान ने पैरवी की थी। खुर्सीपार निवासी आरोपी शुभम उर्फ सोना की पहचान अंकिता सरकार से थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई थी। 25 अगस्त 2020 की शाम को आरोपी शुभम अंकिता सरकार को अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी 07 ए एस 6694 में बैठाकर महमरा अनिकट के पास घूमाने लेकर गया। वहां पर स्थित जैन आम बगीचा जो की तार फेंसिंग से घिरा हुआ है वहां पर दोनों बैठकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। बहस इतनी बड़ी कि आरोपी शुभम ने गुस्से में आकर अंकिता सरकार का गला दबा दिया और उसे छोडक़र वहां से भाग निकला था।