दुर्ग

पद्मनाभपुर में क्रियायोग शिविर 30 से, दीक्षा के लिए पंजीयन शुरू
28-Sep-2023 3:25 PM
पद्मनाभपुर में क्रियायोग शिविर 30 से, दीक्षा के लिए पंजीयन शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 28 सितम्बर। पदमनाभपुर एलईजी 297 स्थित प्रज्ञानालय क्रियायोग आश्रम में 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक तीन दिवसीय चक्रशोधन, दीक्षा एवं ध्यान साधना शिविर का आयोजन किया गया है।

यह शिविर प्रज्ञान मिशन हरिहरानंद गुरुकुलम बालीघई पूरी के स्वामी परिपूर्णानंद गिरी के सानिध्य में होगा।  आश्रम में क्रियायोग दीक्षा के लिए श्रद्धालुओं का पंजीयन भी शुरू हो गया है। दीक्षा ग्रहण करने के इच्छुक श्रद्धालु आश्रम में प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।

प्रज्ञानालय क्रियायोग आश्रम पदमनाभपुर की संचालिका स्वामी धरानंद गिरी ने बताया कि शिविर में पहले दिन 30 सितंबर को संध्या 4 बजे स्वामी परिपूर्णानंद गिरी द्वारा प्रवचन के माध्यम से श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया जाएगा। संध्या 6 बजे से गुरु पूजा उपरांत महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। एक अक्टूबर को प्रात: 7.30 बजे क्रियायोग की दीक्षा दी जाएगी।

शिविर के अंतिम दिन 2 अक्टूबर को संध्या 4 बजे से 6 बजे तक सत्संग व संध्या 6 बजे से ध्यान उपरांत शिविर का समापन होगा। शिविर में श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में शामिल होने की संभावनाओं को लेकर प्रज्ञानालय क्रियायोग आश्रम पदमनाभपुर के अध्यक्ष टीके कुंभज, सचिव युवराज देशमुख के अलावा अन्य सदस्य तैयारी में जुटे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news