दुर्ग

पड़ोसन से शराब के लिए मांगे रुपए, नहीं देने पर चाकू टिका देर रात की मारपीट
28-Sep-2023 3:25 PM
पड़ोसन से शराब के लिए मांगे रुपए, नहीं देने पर चाकू टिका देर रात की मारपीट

भिलाई नगर, 28 सितंबर। पावर हाउस सपना टाकीज पानी टंकी के पीछे दुर्गा नगर में कल देर रात गणेश विसर्जन झांकी देख रही महिला से उसका पड़ोसी युवक शराब पीने के लिए रूपये मांगने लगा और मना करने पर उससे मारपीट कर भाग निकला है। महिला के हाथ और सिर में चोट आई है।  पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय राखी कल रात पौने 12 बजे अपने घर के सामने बैठकर गणेश विसर्जन झांकी देख रही थी तभी पड़ोसी कृष्णा राजभर आया और शराब पीने के लिये रूपये मांगने लगा। मना करने पर वह गालियां देने लगा चाकू निकाल जान से मार देने की धमकी दी। राखी के विरोध करने पर उससे युवक मारपीट करने लगा। राखी के संतोष राजपूत एवं आसपास के लोगों ने जब बीच बचाव किया तो युवक मौके से भाग गया। इस मामले में छावनी पुलिस ने आरोपी कृष्णा राजभर के खिलाफ धारा 294, 327, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news