धमतरी

हर्षोल्लास के साथ मना जश्ने ईद मिलादुन्नबी
28-Sep-2023 3:33 PM
हर्षोल्लास के साथ मना जश्ने ईद मिलादुन्नबी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 28 सितम्बर।
मुस्लिम समाज कुरूद द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी मनाते हुए हुए भव्य जुलूस निकाला। सियासी दलों के नेता एवं गणमान्य नागरिकों ने मुसलमान भाईयों को पैगम्बर के जन्मदिन की बधाई दी। 

गुरुवार सुबह दस बजे ईदगाह मैदान कुरूद से ईदमिलादुन्नबी का जुलुस हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। जिसमें सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा की सदाए बुलंद करते हुए युवाओं की टोली ने नात-ए-रसूल की सदाएं बुलंद की। मुस्लिम यंग ग्रुप्स द्वारा इस बार जामा मस्जिद में बेहतरीन सजावट की गई। जहां सदर अय्यूब खान, हाजी सुलेमान, गफ्फार हलारी आदि के हाथों हुई परचम कुशाई के बाद सलातोसलाम का नजराना पेश किया गया। 

इस मौके पर मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर,भाजपा नेता शिवप्रताप ठाकुर, रविकांत चन्द्राकर, कांग्रेसी नेता आशीष शर्मा, थानेश्वर संतोषी तारक, संतोष प्रजापति आदि ने मस्जिद पहुंचकर एवं विधायक अजय चन्द्राकर ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुस्लिम समाज को ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी। 

इस मौके पर हाजी सै.हसनअली, हकीम खॉ, शेख बब्बू मिंया, लतीफ उस्मानी, जमाल रिजवी, शफी ख़ान, मो.युसुफ, अहमद खान, शेख युनूस, अजीज भाई, सलिम गोरी, अख्तर खान, सहाबुद्दीन, ताजुद्दीन, शरीफ खान, मेहबूब खान, इमरान बेग, इसहाक खान, अमीन हलारी, मो.जमींल,इस्लाम रजा,रहिम कुरैशी, फरजान ख़ान,शेख सरफराज, रिजवान रिजवी, अरमान कुरैशी, फारूख, रिजवान हलारी, अरसद, मुस्तकिम, सलामत खान, फैज खान, अरमान कुरैशी, शमसू, मिनहाज, शफीक, मुजीब, नजीर शेख, अनीस खान, इमरान गोरी, आदील, आबिद, मुस्तिकीम, रहमान, जावेद, अफताब, सोहेल, राजा, आदि उपस्थित थे। यातायात एवं शांति व्यवस्था बनाए रखनें पुलिस प्रशासन की टीम मुस्तैदी से जुटी थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news