रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 सितंबर। पुरानी बस्ती पुलिस ने बंधवापारा में 11 जुआरियों को गिरफ्तार क किया । ये सभी एक मकान में जुआ खेल 11 आरोपियों रहे थे।इनसे नगदी रकम 1.48 लाख रूपए, 5 मोबाईल फोन, 2 बाइक जब्त किया गया है। पुलिस ने इन पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4 एवं 5 का अपराध दर्ज किया है।
गिरफ्तार लोगों में नारायण देवांगनउम्र 42 साल निवासी शीतला मंदिर के पास थाना पुरानी बस्ती राकेश शाहा उम्र 40 साल निवासी संजय नगर आरडीए प्लाट टिकरापारा, शहीद अली उम्र 40 साल निवासी संजय नगर आरडीए प्लाट टिकरापारा,शिवम गोस्वमी उम्र 28 साल निवासी कैलाशपुरी ढ़ाल मजार के सामने पुरानी बस्ती,राजेश सोनी,उम्र 35 साल निवासी मलसाय तालाब के पास कुशालपुर,मकरंद टकीवाले उम्र 39 साल निवासी ब्राम्हणपारा चौक हनुमान मंदिर पास, राजू यादव उम्र 30 साल निवासी सांई मंदिर के पास नव दुर्गा चौक पुरानी बस्ती, सज्जाद खान उम्र 31 साल निवासी संजय नगर मस्जिद के पास टिकरापारा कुलदीप बाघमार उम्र 28 साल निवासी महामाईपारा पुरानी बस्ती हितेश शाह उम्र 40 साल निवासी महेश कालोनी गुढिय़ारी, विक्की जगत उम्र 30 साल निवासी पुजारी नगर लकड़ी टाल गली कोतवाली रायपुर।