रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 सितंबर। केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर रायपुर मुख्यालय के अधिकारियों ने कल शहर के ट्रांसपोर्टरों के गोडाउन में कार्यवाही की। टीमों ने कल दोपहर से जाँच देर रात तक की गई 7 अधिकारियों ने भनपुरी स्थित दो गोडाउन एवं रावाभाटा स्थित एक गोडाउन का औचक जाँच और निरीक्षण किया जो परिवहन और लॉजिस्टिक फर्मों के स्वामित्व में थे, जहाँ पाया गया कि गोडाउन का इस्तेमाल विभिन्न ट्रांसपोर्टरों द्वारा माल जैसे साडी, साइकिल इत्यादि के भंडारण के लिए किया जा रहा था।
माल के सम्बन्ध में जब सम्बंधित ट्रांसपोर्टरों से पूछताछ की गई तो वे कुछ भी संतोषजनक बता पाने में असमर्थ रहे। कथित तौर पर माल पिछले चार महीनों से गोदामों में रखा हुआ था। पूछे जाने पर गोदाम मालिकों ने बताया कि उक्त माल का परिवहन उन्ही के द्वारा किया गया था, हालांकि वे उक्त माल के वास्तविक मालिकों की पहचान करने में असमर्थ थे। बिल / ईवे बिल के साथ किया जा रहा था जिसका कुल मूल्य लगभग 1 करोड़ रूपए था। इस प्रकार ऐसी संभावनाओं को नजऱ अंदाज नहीं किया जा सकता कि गोडाउन में पाए गए माल जैसे साडी, साइकिल इत्यादि का इस्तेमाल मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जाना तय किया होगा। इस पहलू पर भी अधिकारियों द्वारा जाँच की जा रही है। रावाभाटा स्थित गोडाउन में भारी मात्रा में सोलर फ़्लैश लाइट भी पाई गई ।