बस्तर

नलजल योजना काम के लिए रखे सामानों की चोरी
28-Sep-2023 6:39 PM
नलजल योजना काम के लिए रखे सामानों की चोरी

24 घंटे के भीतर दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 28  सितंबर। कुदालगांव में नलजल योजना काम के लिए रखे सामानों की चोरी में चोरी करने व खरीदने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 25 सितंबर को प्रार्थी रवि कुमार कश्यप निवासी आसना डोंगरीगुडा जगदलपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि  ग्राम कुदालगांव स्कुलपारा में नलजल योजना के काम हेतु दिनेश भद्रे के घर में रखे सामान जीआई नल 166  निप्प्ल, 200 साकेट,एल्बो 130 एवं 56 लोहे के राड कीमती 21,220/- रुपये को चोरी कर ले गया है।

 पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी की जा रहा थी। संदेह के आधार पर उक्त टीम के द्वारा संदेही व्यक्ति की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम संतोष ठाकुर (23) कुदालगांव का होना बताया और पूछताछ पर बताया कि घटना दिनांक को नलजल योजना कार्य हेतु दिनेश भद्रे के घर में रखे सामान जीआई नल 166  निप्प्ल, 200 साकेट, एल्बो 130, एवं 56 लोहे के राड मौका पाकर चोरी ले जाना और सुमित कबाड़ी में उक्त सामानों को बिक्री करना स्वीकार करने पर, आरोपी सुमित जायसवाल कबाड़ी से सामान बरामद कर गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट