बस्तर

बस्तर का युवराज आईएफएमए विश्व म्यू थाई चैंपियनशिप में भारत का करेगा प्रतिनिधित्व
28-Sep-2023 6:40 PM
बस्तर का युवराज आईएफएमए विश्व म्यू थाई चैंपियनशिप में भारत का करेगा प्रतिनिधित्व

13 सदस्यीय दल में 7 खिलाडिय़ों में छग से एकमात्र खिलाड़ी युवराज का चयन

भारतीय म्यू थाई दल अंटालिया (टर्की) रवाना होगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर/जगदलपुर, 28 सितंबर। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ  से मान्यता प्राप्त संस्था आईएफएमए की भारत मे मान्यता प्राप्त संस्था यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया के तत्वावधान में भारतीय म्यू थाई दल मलेशिया में आयोजित आईएफएमए विश्व म्यू थाई चैम्पियंसशिप में भाग लेने 28 सितंबर को राजधानी एक्सप्रेस से नई दिल्ली रवाना हो रहा है, जहाँ 29 सितंबर की शाम को नई दिल्ली से अंटालिया (टर्की) के लिए रवाना होगा।

 दूरस्थ बस्तर अंचल से गत छह वर्षों से अपने वजन वर्ग में म्यू थाई चैंपियन जगदलपुर निवासी 14 वर्षीय युवराज सिंह राजपूत भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। उल्लेखनीय है कि युवराज छ ग राज्य से एकमात्र चयनित खिलाड़ी हैं जो इस विश्व चैंपियनशिप में भाग लेगा।

युवराज के पिता राजेन्द्र सिंह राजपूत भी अपने पुत्र के साथ भारतीय म्यू थाई दल के साथ भारतीय म्यू थाई दल के मैनेजर के रूप में और पालक के रूप में अंटालिया (टर्की) जा रहे हैं चूंकि युवराज नाबालिग है अत: नियमानुसार पिता के संरक्षण में युवराज को जाने की अनुमति है।

उल्लेखनीय है कि युवराज ने गत वर्ष 09 - 21 अगस्त 2022 को मलेशिया में आयोजित वल्र्ड यूथ म्यू थाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए काँस्य पदक जीता था।

13 सदस्यीय भारतीय म्यू थाई दल में 7 खिलाड़ी, 2 कोच, 1 मैनेजर, 01 फेडरेशन सचिव और01 फेडरेशन ऑफिसियल शामिल हैं। भारतीय म्यू थाई दल फेडरेशन आईएफएमए के महासचिव श्री श्रीराम चौधरी के नेतृत्व में टर्की जा रहा है।

छ ग राज्य म्यू थाई संघ के समस्त पदाधिकारियों एवँ खिलाडिय़ों को आशा ही नहीं वरन विश्वास है कि युवराज सिंह इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भारत के लिए पुन: पदक जीतकर बस्तर अंचल और छ ग को अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में प्रतिस्थापित करेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news