बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 सितम्बर। बुधवार का दिन जिले के 108 चिटफंड कंपनियों के निवेशकों के लिए खुशी भरा रहा। क्योंकि उनकी डूबी हुई राशि पुन: वापस मिली।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से वर्चुअल जिले के 108 चिटफण्ड कंपनी में निवेश करने निवेशकों को उनकी राशि वापस अंतरित की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेशक सरस्वती साहू और गौकरण साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से बात कर खुशी जाहिर करते हुए राशि वापसी के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। तुरंत प्रक्रिया में कहा कि मुख्यमंत्री ने सरस्वती को (यानि मुझे) लक्ष्मी से लौटायी (यानि राशि वापस दिलायी) इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है। उन्होंने अपनी खुशी का इजहार मोबाइल स्क्रीन में 2 लाख 69 हजार रूपये आने का खुशी का इजहार किया।
इसी प्रकार एक और निवेशक गौकरण साहू ग्राम जेबरी ने भी बताया कि उन्हें भी डूबे हुए पैसे 7 लाख मिल गये है। यह सब मुख्यमंत्री की कृपा से संभव हुआ। जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट बेमेतरा से संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे, विधायक आशीष छबड़ा, कलेक्टर पी.एस.एल्मा, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी सहित अपर कलेक्टर, जनप्रतिनिधि और कंपनी के निवेशक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़े।
निवेशक श्रीमती सरस्वती ने बताया कि वर्ष 2015 में एस.पी.एन.जे. लैण्ड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड में 2 लाख 70 हजार रुपये निवेश किये थे। किन्तु कंपनी फ्रॉड निकली और हमारा पैसा डूब गया। कोई आस नहीं बची किन्तु इस सरकार से हिम्मत दी और हमारा आज डूबा हुआ पैसा वापस मिल गया। इन पैसों से बच्चों की शिक्षा में लगाएंगे। उन्होंने बताया कि उनके तीन बच्चे है। एक कॉलेज में इस साल गयी है। उसकी शिक्षा में यह राशि उपयोगी साबित होगी।
वहीं गोकरण साहू भी वापस पैसे वापस मिलने से बहुत खुश है। उन्होंने तत्काल प्रतिक्रिया में बताया कि वर्ष 2014 में उन्होंने भी इसी कंपनी सात लाख रुपये का निवेश किया। किन्तु कम्पनी ने धोका दिया। हमने राशि वापसी की उम्मीद छोड़ दी थी।
किन्तु आज हमें इस सरकार ने राशि वापस दिलायी इसके लिये मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया। यह राशि उनके बड़े काम आएगी।