बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 सितंबर। जिला मुख्यालय की सडक़ों पर यातायात के अत्यधिक दबाव एवं यात्री बस चालकों द्वारा सवारी लेने के फेर में अक्सर तेज गति से वाहन चलाया जाता है। जिससे सडक़ पर पैदल व बाइक पर चल रहे लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यही नहीं अचानक सडक़ पर बस रोक देने, बस स्टैंड तक पहुंचाने की जल्दी भी वाहन चालक आम लोगों की जान जोखिम में डालकर अत्यधिक तेज गति से चालान करते हैं। जिससे सदैव दुर्घटना की आशंका बनी रहती है यही नहीं अंबेडकर चौक पर लवन मार्ग व रायपुर मार्ग की ओर आने वाली बसों के यात्री बैठने हेतु स्टॉपेज तय नहीं होने से अक्सर चौक पर बसों के रुकने के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित होता है। इन परिस्थितियों में यात्री बसों के रुकने हेतु स्टॉपेज निर्धारित करना अति आवश्यक है।
गौरतलब है कि नगर का नया बस स्टैंड पूर्व में लगभग शहर के कम आबादी वाले स्थान पर निर्मित किया गया था। आबादी बढऩे के साथ ही शहर में यातायात का दबाव के अलावा यात्री बसों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। बस स्टैंड से प्रतिदिन भाटापारा, रायपुर, कसडोल मार्ग की ओर 100 से से भी अधिक बसों का आवागमन शहर के संकरे मुख्य मार्ग पर होता है।
इन यात्री बस चालकों में टाइमिंग और यात्री बैठने के लिए अक्सर होड़ मची रहती है। अक्सर रायपुर और कसडोल की ओर जाने वाले बसो के चालकों द्वारा बस स्टैंड से अंबेडकर चौक तक बसों को रोककर यात्री बैठाया जाता है।
कई बार टाइमिंग के चक्कर में बीच सडक़ में ही बसों को रोककर यात्रियों की अदला-बदली किया जाता है। इसके अलावा अंबेडकर चौक पर लवन मार्ग में यातायात सिग्नल के समीप ही बस को रोक कर यात्री बैठने के दौरान वहां से गुजरने वाले अन्य लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है। जबकि इस स्थान पर बसों को रोकने की बजाय चौक से 50 मीटर दूर देवरहा तालाब के सामने यदि बसों को रोक कर यात्री बताया जाए तो यातायात बधीत होने की संभावना कम रहेगी। रायपुर मार्ग पर भी किसान राइस मिल व पटेल आरा मिल के पास खाली जगह पर यात्रियों को बैठने की व्यवस्था में अंबेडकर चौक पर यातायात का दबाव कुछ काम हो सकता है।
स्टॉपेज निर्धारण आवश्यक
लगभग सभी मार्ग की ओर जाने वाली यात्री बस चालक बस स्टैंड से निकलकर मुख्य मार्ग पर जाने के दौरान बसों को सडक़ के बीच रोक कर यात्री भरते हैं। भाटापारा मार्ग की ओर जाने के दौरान महामाया मंदिर के पास तथा रायपुर कसडोल जाने वाली बस जैन ट्रांसपोर्ट के सामने यात्री बैठे हैं। यही नहीं इन बसों के लिए कोई स्थान निर्धारित नहीं है। जिसके चलते पूरे मार्ग में बस रोक कर यात्री बैठाया जाता है। यात्रियों को हो रही असुविधा के बावजूद परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा इन बस चालकों पर कोई कार्यवाही नहीं किया जाता है। यदि परिवहन यातायात विभाग समेत बस चालकों की बैठक लेकर बसो के रुकने का स्थान निर्धारित किया जाए तो बसों का संचालन सुचारु रूप से होने के अलावा आम जनों को भी प्रतिदिन हो रही असुविधा से छुटकारा मिल सकेगा।
ऑटो स्टैंड के लिए स्थान निर्धारण आवश्यक
नगर की सडक़ों पर यातायात के भारी दबाव के साथ ही आमजनों को नगर के एक साथ स्थान से दूसरे स्थान ले जाने हेतु ऑटो का उपयोग किया जाता है। इसमें से अधिकांश ऑटो चालक यात्रियों के लिए कहीं भी ऑटो अचानक रोक देते हैं। कई बार पैसे के लेनदेन या अन्य विवाद के दौरान ऑटो सडक़ पर ही खड़े रहते हैं। जिससे अन्य वाहनों की आवाजाहि बाधीत होती है। विशेषकर अंबेडकर चौक, पुराना बस स्टैंड, कोऑपरेटिव बैंक आदि स्थानों पर इसी वजह से आवागमन बाधीत होता है। ऑटो के खड़े होने के लिए स्टैंड निर्धारण के अलावा ऑटो चालकों को भी सुगम यातायात हेतु यातायात पुलिस द्वारा समझाइए दिए जाने की आवश्यकता नगर वासियों द्वारा महसूस किया जा रहा है।