धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 28 सितम्बर। आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज उपक्षेत्र डोंगरडूला और प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन द्वारा संचालित उद्यमिता विकास फूड प्रोसेसिंग कार्यक्रम ग्राम कल्लेमेटा में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश्वरी नेताम जनपद अध्यक्ष नगरी, सरपंच पुष्पा नेताम, ग्राम पटेल सियाराम ध्रुव, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र नेताम, संजू ठाकुर रामकुमार मंडावी टीकाराम ध्रुव, अरविंद नेताम की उपस्थिति में प्रारम्भ हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों ने भगवान बुढादेव की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण सह कार्यशाला के प्रशिक्षक टीकाराम साहू, कौशिल्या साहू द्वारा युवतियों व महिलाओं को सबसे पहले चिक्की, पल्ली पापड़ी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान आचार, बड़ी, पापड़ और बेकरी का सामान बनाना सिखाया गया। प्रशिक्षण में कल्लेमेटा, डोंगरडूला और बिलभदर की 35-40 युवतियां व महिलाएं उपस्थित रहीं। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में कल्लेमेटा से चान्दनी मरकाम, मनीषा मरकाम, कंचन नेताम, दीक्षा मरकाम, लोमेश्वरी मंडावी, फरिश्ता मंडावी, भगवती नेताम बिलभदर से निर्मला नेताम, तारा मंडावी, येनिका नेताम, करिश्मा नेताम, महिमा नेताम व डोंगरडूला से खुशबू नेताम, नंदिनी नेताम, दुर्गा, हिना मरकाम, खोमीन मरकाम, दिव्या नेताम, लिकेश्वरी एवं सविता मरकाम, लक्ष्मी मरकाम, मीना मंडावी, पुष्पा मरकाम, डिगेश्वरी मंडावी, पार्वती मंडावी, भुवनेश्वरी मरकाम, सावित्री सोम, नेहा कुंजाम, चमेली नेताम, नंदिनी मरकाम, बिन्दा मरकाम सहभागिता प्रदान की। कार्यक्रम में संजू ठाकुर का विशेष प्रयास व योगदान रहा।